RPF Constable Recruitment 4208 Posts 2024। आरपीएफ कांस्टेबल 10 वी पास भर्ती के लिए आवेदन करे

RPF Constable Recruitment– रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के रिक्त 4208 पदों के लिए भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जिन के लिए वो सभी इच्छुक अभियार्थी अपना आवेदन फोरम भर सकते है, Railway Protection Force के लिए रेलवे भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन फॉर्म रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।

व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें: यहां क्लिक करें

RPF Constable And Sub Inspector– इन सभी पदों के लिए- Notification, Vacancy Details, Qualification And Eligibility, Online Apply Form, Selection Process, Age Limt, Admit Card, Result, Merit List आदि से जुड़ी तमाम जानकारी के बारे मे जानकारी नीचे दी गई है।

RPF Recruitment Constable Notification

RPF Recruitment Constable Notification– रेलवे भर्ती डिपार्टमेंट की और से अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर RPF Constable And Sub Inspector भर्ती की रिक्तियों को भरने के लिए एक अधिसूचना जारी कर दिया गया है, जिन के लिए इच्छुक सभी उमीदवार अपना आवेदन फॉर्म भर सकते है, जो की नोटिफिकेशन मे दी गई सभी योग्यता को फॉलो करता है। वो ही आवेदन करे।

RPF Recruitment Important Dates:– रेलवे कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर के रिक्त पदों की भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए तारीख इस प्रकार से है।

  • Apply Online Start Date, 15/04/2024
  • Apply Online Last Date, 14/05/2024

RPF Constable Bharti Qualification

RPF Constable- रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स भर्ती के लिए अभियार्थी की शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग पदों के अनुसार रखी गई है, जो की न्यूनतम योग्यता 10th पास होना चाहिए। अधिक स्नातक होना चाहिए।

  • Minimum – 10th Pass
  • Maximum- 10th Pass or equivalent

RPF Constable Recruitment Age Limt

RPF Recruitment Age Limt– रेलवे पुलिस भर्ती के लिए अभियार्थी की आयु 18 वर्ष से लेकर अधिकतम आयु 28 वर्ष रखी गई है।

  • Constable- Age : 18 To 25 Years,
  • CEN- Age: 18 To 28 Years,

Relaxation In Age Limit– अभियार्थी के आयु सीमा मे छूट नियम अनुसार रखी गई है, जिन के बारे मे भी नीचे सभी जानकारी दे दिया गया है।

  • OBC – 3 Year,S
  • SC/ST/ – 5 Year,S
  • Ex-Servicemen (ESM)/- 3 Year,S

RPF Constable Recruitment Selection Process

रेलवे पुलिस भर्ती मे भाग लेने वाले अभियार्थी का चयन के लिए निम्न प्रकिरीय से गुजरना होगा जो की इस प्रकार से है। अभियार्थी का चयन- लिखित परीक्षा (सीबीटी), दस्तावेज़ सत्यापन, चिकित्सा परीक्षण इन सभी चरणों से गुजरे।

  • Computer Based Test (CBT) Written Exam
  • Physical Efficiency Test (PET) And Physical Measurement Test (PMT). (Based On CBT Scores, The Candidates 10 Times Of The Vacancies Will Be Called For PET/PST).
  • Document Verification
  • Medical Examination.

Railway Police Vacancy Details

Post NameVacancy
Constable (Exe.) Male3577
Constable (Exe.) Female631

RPF Recruitment Application Fee

रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के रिक्ति पदों के लिए आवेदन शुल्क केटेगीरी के अनुसार रखी गई है जो की निम्न प्रकार से दिया गया- आवेदन शुल्क को आप Debit Card, Credit Card, Net Banking आदि के द्वारा दे दकते है।

  • Gen/ OBC- Rs. 500/-
  • SC/ ST/ ESM/ Female/ Minorities/ EWS Rs. 250/-
  • Mode Of Payment- Online

RPF Constable Recruitment Exam Pattern In Hindi

RPF Constable Recruitment Exam Pattern In Hindi– अभ्यर्थियों के पास आरपीएफ एग्जाम हिंदी या अंग्रेजी या अन्य किसी क्षेत्रीय भाषा में देने का विकल्प होगा।, परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन होगी और सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे।, परीक्षा का कठिनाई स्तर 10वीं कक्षा के स्तर का होगा।, एग्जाम में प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा।, एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग एक तिहाई अंक की रहेगी।, अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए कुल 90 मिनट का समय मिलेगा।

SectionMarksQuestionsExam  Duration
General Awareness5050    90     Minutes
Arithmetic3535
General Intelligence & Reasoning3535

Apply Online Form RPF Constable Bharti

रेलवे भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें। Railway RPF Recruitment के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उमीदवार Railway की आधिकारिक वेबसाइट Recruitmentrrb.In पर ही जाकर अपना आवेदन रजिस्ट्रेशन करे अन्यथा आवेदन को खारिज कर दिया जाएगा। आवेदन करते समय सभी जानकारी को ध्यान से भरे।

DepartmentRailway Protection Force
Post NameConstable And Sub Inspector
Job LocationIndia Railway
Post4208 Vacancy
Apply Form Start15/04/2024
Constable NotificationClick HereClick Here
(SI) NotificationClick Here
Apply Online LinkClick Here
Official WebsiteClick Here
Join Telegram GroupJoin Link
Letest NewsClick Here
Link To Join UsClick Here

Leave a Comment

whatsapp Icon
Join Our Whatsapp Group